रुद्रपुर, मई 7 -- शक्तिफार्म। शक्तिफार्म से दिनेशपुर तक सीधे बस सेवा संचालित होगी। इसके लिए निजी बस संचालकों को परमिट मिल गया है। काफी समय से बस संचालक कैबिनेट मंत्री बहुगुणा से बस परमिट की मांग कर रहे थे। वहीं, अब आरटीओ रुद्रपुर से निजी बस संचालकों को दिनेशपुर से शक्तिफार्म तक सीधे बस सेवा संचालित करने का परमिट मिल गया है। इससे दोनों नगरों की जनता को करीब 58 किमी की दूरी तय करने में असानी होगी। पहले लोगों को तीन बसों को बदलकर आना-जाना पड़ता था। वहीं, अब डायरेक्ट बस सेवा संचालित होने से लाखों लोगों को इसका लाभ मिल मिलेगा। वहीं शक्तिफार्म की जनता ने कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...