रुद्रपुर, सितम्बर 7 -- शक्तिफार्म। बंगाली कर्मचारी उन्नयन समिति ने रविवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। टैगोरनगर दुर्गा मंदिर परिसर में समिति के स्थानीय इकाई की ओर से आयोजित समारोह का प्रदेश अध्यक्ष रवि सरकार, इकाई अध्यक्ष सव्यसाची हलदार, निर्मल सरकार, शंकर चक्रवर्ती, समीर राय, दिवाकर हलदार, पंकज राय ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। पदाधिकारियों ने कहा कि सतत प्रयास से ही लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अनुशासित रहते हुए मेहनत करने की सीख दी। अध्यक्ष सव्यसाची ने बताया कि समारोह में राइका के 15, बालिका इंटर कॉलेज के 26, ग्रीन वर्ल्ड स्कूल के 26, राइका रुद्रपुर के 11, गुरुग्राम और राजनगर के तीन-तीन विद्यार्थियों सहित विभिन्न स्कूलों के म...