रुद्रपुर, अप्रैल 20 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। टैगो नगर में शनिवार को हुए हादसे के बाद पुलिस ने रविवार को नगरीय क्षेत्र में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लागू कर दी है। सिडकुल व शक्तिफार्म के प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है। यहां पुलिस के अलावा पीएसी भी तैनात की गयी है। शनिवार को आरबीएम लदे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। आरोप है कि ट्रक चालक ने भागने के प्रयास में युवक सागर मंडल को कुचल दिया था। गुस्साए लोगों ने सागर मण्डल का शव सुभाष चौक पर रखकर करीब ढाई घंटे तक प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि अवैध खनन कर मिट्टी व आरबीएम ढो रहे वाहनों से हादसे हो रहे हैं। जबकि पूर्व में दोपहर के समय नो एंट्री पर सहमति हुई थी। पुलिस प्रशासन के नो एंट्री करने के आश्वासन के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया...