रुद्रपुर, फरवरी 16 -- शक्तिफार्म। भाजपा शक्तिफार्म मंडल अध्यक्ष को लेकर रविवार को एक निजी विद्यालय परिसर में रवि मजूमदार, विधान दास, और गोविंद तालुकदार ने दावेदारी पेश की। पर्यवेक्षक मनोज पाल, सीमा चौहान और महेंद्र कश्यप ने करीब 50 शक्ति केंद्र संयोजक और बूथ अध्यक्षों से एक-एक कर रायशुमारी की। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं की राय संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी। यहां रविंद्र विश्वास, संजय बाछाड़, मनोज सरकार, मयंक अग्रवाल, विक्रम भंडारी, विष्णु प्रमाणिक, गोपाल सरकार, कार्तिक राय, शिखा हाल्दार, ब्रिंची बाईन, राघव सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...