रुद्रपुर, अक्टूबर 29 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। गुरुग्राम में आयोजित पांच दिवसीय काली पूजा महोत्सव का मंगलवार रात शुभारंभ हुआ। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान शंख ध्वनि प्रतियोगिता में दीपमाला और उलुक ध्वनि प्रतियोगिता में रितु ढाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कृष्णपद साना की गायन मंडली ने भजन संध्या की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मुग्ध किया। गांव के वयोवृद्ध और सेवानिवृत्त निखिल हलदार, मंगल मंडल, कृष्णपद गोलदार, दीवान सिंह मेहता, कार्तिक मंडल, मधु बैरागी और उपेंद्र मंडल ने महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके पश्चात शंख ध्वनि और उलुक ध्वनि प्रतियोगिता हुई। इसमें 34 युवतियों और महिलाओं ने प्रतिभाग किया। शंख ध्वनि प्रतियोगिता में सबसे अधिक समय तक शंख बजाकर दीपमाला प्रथम, सुष्मिता ढाली द्वितीय और दिया मंडल तृतीय, उल...