रुद्रपुर, अप्रैल 24 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। शक्तिफार्म के व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की नो एंट्री को लेकर बैठक बुलाई गई। जिसमें अधिकांश व्यापारियों ने व्यापारियों और आवश्यक सामग्री के वाहनों को छूट देने की मांग रखी। शक्तिफार्म में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद नगर में नो एंट्री लागू कर दी गई थी। इसी मामले को लेकर बुधवार की सायं शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज प्रकाश भट्ट ने जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों की बैठक बुलाकर राय जानी। उन्होंने नगर में हो रहे हादसे को रोकने के लिए पुलिस से दिन में सिडकुल से आने-जाने वाले वाहनों को पूर्ण प्रतिबंध करने की मांग की। कहा केवल आवश्यक सामग्री के वाहनों को ही नगर में प्रवेश दिया जाए। पुलिस चौक-चौराहे पर सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाए। खनन वाहन नियंत्रित गति के साथ तिरपाल से ढककर चलें और ओवरलोडिंग रोकी जाए। ...