रुद्रपुर, अप्रैल 19 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। शक्तिफार्म के टैगोरनगर में ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्र के लोग पहुंच गए। उन्होंने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। शनिवार को दोपहर में रवींद्रनाथ वार्ड निवासी 20 वर्षीय सागर मंडल पुत्र स्व. सुभाष मंडल बाइक से अपनी बुआ के घर रुदपुर जा रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर सामने से आए ओवरस्पीड ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह जख्मी होकर सड़क पर गिर गया। राहगीरों ने उसे अपने निजी वाहन से उप जिला चिकित्सालय सितारगंज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उसके पिता की दो साल पहले ही बीमारी के कारण मौत हुई थी। सागर अपनी दादी के साथ अपने चाचा के घर पर रहता था। वह एक वेल्डिंग की दुकान ...