रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- शक्तिफार्म में आबादी में आया सांभर, इलाज के बाद जंगल छोड़ा शक्तिफार्म। ऊधमसिंहनगर जनपद में बाराकोली वन क्षेत्र से सांभर भटकते हुए आबादी क्षेत्र जा पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से वन कर्मियों ने सांभर को पड़कर प्राथमिक उपचार के पश्चात सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। शुक्रवार की सुबह बाराकोली वन क्षेत्र के निकट, नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में, जंगल से भटकते हुए एक सांभर आबादी क्षेत्र में चला आया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुची। वन क्षेत्राधिकारी कैलाश चंद्र गुणवंत के निर्देश पर, तत्काल मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने, ग्रामीणों की मदद से सांभर को पकड़ने का प्रयास किया। परंतु सांभर करीब दो किमी दूर गुरुग्राम तक जा पहुंचा। जहां पर बमुश्किल सांभर को पकड़ लिया गया। सांभर भीड़ को देखकर डरा हुआ था। ...