रुद्रपुर, सितम्बर 21 -- सितारगंज, संवाददाता। शक्तिफार्म क्षेत्र का गन्ना सितारगंज चीनी मिल को भेजे जाने के निर्णय का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों ने गन्ना एवं चीनी उद्योग सचिव को ज्ञापन भेजकर पूर्व की भांति गन्ना किच्छा चीनी मिल को ही देने की मांग की है। किसान नेता अनिरुद्ध राय ने बताया कि शक्तिफार्म क्षेत्र का गन्ना पारंपरिक रूप से किच्छा चीनी मिल को भेजा जाता है और किसानों को इससे कोई समस्या नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि गन्ना समिति ने इस बार प्रस्ताव पारित कर गन्ना सितारगंज की निजी चीनी मिल को भेजने का निर्णय लिया है, जिसका किसान लगातार विरोध कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य शिल्पी सिंह व किसान नेता अनिरुद्ध राय ने कहा कि किच्छा चीनी मिल सरकारी है, जबकि सितारगंज की मिल निजी होने के कारण अतीत में किसानों का शोषण करती रही है और उ...