चम्पावत, जून 25 -- चम्पावत। जिला पंचायत सीट के लिए चम्पावत विस पर्यवेक्षक शंकर कोरंगा ने भाजपा के दावेदारों से रायशुमारी की। चाराल क्षेत्र की शक्तिपुरबुंगा सीट के लिए सर्वाधिक नौ लोगों ने दावेदारी पेश की। भंडारबोरा और धूरा सीट से पांच-पांच और बिरगुल सीट से दो महिला दावेदारों ने ताल ठोकी। विधान सभा पर्यवेक्षक दर्जाधारी शंकर कोरंगा ने बताय कि शक्तिपुरबुंगा से मनमोहन सिंह बोहरा, अशोक चौधरी, चंदन सिंह, विनीता फत्र्याल, दिनेश चौड़ाकोटी, कृष्णानंद जोशी, कैलाश मेहरा, मोहन जोशी और हरगोविंद बोहरा ने दावेदारी की। भंडारबोरा से शैलेष जोशी, हरीश पांडेय, रमेश कोहली, विजय नाथ सिह और दलीप सिंह महर, बिरगुल से निर्मला महराना व अनीता महर और धूरा पूजा भट्ट, हिमानी बोहरा, दीपा जोशी, लक्ष्मी पांडेय और अनीता भट्ट ने दावेदारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...