हजारीबाग, सितम्बर 22 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 सिरसी टू शंकरपुर शक्तिपुंज दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में उड़ीसा के मंदिर के अनुकृति दखेगी। जिसमें महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा और अपने सभासद गणेश, कार्तिक, लक्ष्मी, सरस्वती के साथ बिराजेगी। पूर्व वार्ड पार्षद बादशाह राम ने बताया कि शक्ति पुंज पूजा दुर्गा पूजा समिति सिरसी टू शंकरपुर वार्ड नंबर 33 में 1995 से श्री शारदीय दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यहां इस बार 30 वीं बार भव्य पूजा की तैयारी है। पंडाल एवं मूर्ति बनने का काम शुरू हो गया है। पुजा पंडाल को उड़ीसा के मंदिर की अनुकृति दी रही है। यहां प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी अष्टमी नवमी को देवी जागरण कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा। पूजा को भव्य देने ढाक बजाने पश्चिम बंगाल से कलाकारों को बुलाया जा रहा ...