कौशाम्बी, सितम्बर 15 -- शक्तिपीठ कड़ा धाम में 22 सितंबर से शुरू होने वाले नवरात्र मेले को लेकर प्रशासन संजीदा हो गया है। मार्गों से अतिक्रमण हटवाने के लिए सोमवार को उप जिलाधिकारी सिराथू योगेश कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार विनय कुमार और नगर पंचायत दारा नगर कड़ा धाम के अधिशासी अधिकारी दिनेश सिंह शीतलाधाम पहुंचे। उनके नेतृत्व में कड़ा धाम कुबरी घाट से मंदिर मुख्य मार्ग होते हुए धाम तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। इस दौरान मार्गों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। दुकानदारों और लोगों को निर्देशित किया गया कि मेले के समय सड़क पर अतिक्रमण न करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। आप सभी एक निश्चित दायरे में रहकर अपना व्यापार करें। अधिकारियों ने बताया कि नवरात्र मेले में सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। स...