गया, अगस्त 14 -- शक्तिपीठ मां मंगला गौरी महोत्सव में महिमा को किया याद पहली बार गया जी में किया गया मां मंगला गौरी महोत्सव का आयोजन कलाकारों ने प्रस्तुति देकर माहौल बनाया भक्तिमय - भक्ति गया जी, प्रधान संवाददाता गया जी में पहली बार मां मंगला गौरी महोत्सव का आयोजन किया गया। गुरुवार को गया जी हरिदास सेमिनरी स्थित प्रेक्षा गृह में लोग जुटे और मां की महिला को याद किया। कला,संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से मां मंगलागौरी-2025 का आयोजन हुआ। महोत्सव का उद्घाटन सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने किया। महोत्सव के दौरान कलाकार सतेंद्र कुमार और चांदनी कुमारी के साथ स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति ने वातावरण भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने कहा कि मां मंगला गौरी मंदिर गया जी स्थित एक शक्तिपीठ ...