लखीसराय, दिसम्बर 30 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। नूतन आंग्लवर्ष 2026 के शुभागमन में अब महज दो दिन शेष हैं। ऐसे में जहां एक ओर लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग आध्यात्मिक व धार्मिक आस्था के साथ वर्ष की शुरुआत करने का मन बना रहे हैं। इन दिनों बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक, हर वर्ग के लोगों के बीच नए साल को लेकर अपनी-अपनी योजनाओं को साझा करने का दौर जारी है। जहां बच्चे परिवार संग पिकनिक की योजना बना रहे हैं, वहीं युवा मित्रों के साथ आनंद और उल्लास के पलों को यादगार बनाने की तैयारी में हैं। दूसरी ओर, कई लोग ठंड के मौसम का हवाला देते हुए कहीं न जाने की बात कह रहे हैं। इन सभी चर्चाओं के बीच एक बात समान रूप से सामने आ रही है कि अधिकांश लोग ईश्वर के दर्शन-पूजन के साथ ही नववर्ष का शुभारंभ क...