कौशाम्बी, नवम्बर 1 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार को शक्तिपीठ कड़ा धाम सहित सिराथू तहसील क्षेत्र के सभी गांवों और कस्बों में श्रद्धा और भक्ति का माहौल रहा। भोर से ही घर-घर में महिलाएं व्रत रखकर भगवान विष्णु मां तुलसी और भगवान शालिग्राम की पूजा-अर्चना में लीन रहीं। पारंपरिक रीति-रिवाजों का निर्वहन करते हुवे माता-बहनों ने तुलसी क़ी पूजा आरती क़ी और अपने बच्चों व पति की लंबी आयु, परिवार के सुख-समृद्धि क़ी कामना किया। कड़ा धाम के तीर्थ पुरोहित डॉ. नर नारायण शास्त्री ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन चार माह के शयन के बाद भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागते हैं। इसी दिन से विवाह एवं मांगलिक कार्यों का शुभारंभ भी माना जाता है। महिलाओं ने मां तुलसी के चौरे को साफ कर गाय के गोबर से लीपकर उस पर रंगोली और दीप जलाकर तुलसी व...