कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- शक्तिपीठ कड़ा धाम के कुबरी गंगा घाट पर मंगलवार शाम पिछले 20 वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत जनकल्याण की भावना से मां गंगा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन एवं भव्य दिव्य आरती के साथ दीपदान किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों ने प्रतिभाग किया। मंगलवार को घाट पर उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आरती के पश्चात मोक्षदायिनी मां गंगा के पावन जल में दीपदान कर अपने घर-परिवार की कुशलता, निरोगी काया और सुखमय जीवन की प्रार्थना किया। आरती एवं दीपदान के उपरांत ब्राह्मणों द्वारा श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा गया तथा प्रसाद वितरण किया गया। कुबरी घाट निवासी पंडित लल्लन पांडेय एवं पंडित प्रमोद पांडेय की ओर से कार्यक्रम कराया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम अध्यक्ष रागिनी अरुा केसरवानी, भारतीय उद्योग व्यापार...