कौशाम्बी, सितम्बर 29 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। शक्तिपीठ कड़ा धाम में नवरात्र की सप्तमी तिथि पर सोमवार को भक्तों ने मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि के रूप में मां शीला का दर्शन-पूजन किया। तिथि के अद्भुत महासंयोग का साक्षी बनने के लिए रविवार की रात ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु कड़ा धाम पहुंच गए थे। धाम में पहुंचे भक्तों ने प्रात: काल गंगा स्नान करने के बाद घाट किनारे मौजूद गरीबों एवं ब्राह्मणों को दान देकर देवी दरबार की ओर कूच किया। हाथों में झंडे लेकर जयकारा लगाते हुए भक्त जब मां की दरबार में पहुंचे तो शीतलाधाम जयकारों से गूंज उठा। सप्तमी तिथि के विशेष अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया और मां के चरणों में दीर्घायु, निरोगी काया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भक्तों में मान्यता है कि मां शीतला धन, सुख-शा...