बांका, जनवरी 20 -- पंजवारा(बांका), निज प्रतिनिधि। मंदार क्षेत्र के प्रमुख शक्तिपीठों में लखपुरा काली मंदिर प्राचीनतम और प्रसिद्ध है।यहां माता काली की पूजा ग्राम देवी के रूप में होती आ रही है।ऐसे तो पूरे देश में अनेक शक्तिपीठ है,लेकिन बाराहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लखपुरा गांव में स्थित मां काली भी शक्तिपीठ के रूप में ही विख्यात है।इस छोटे से गांव में मां के दर्शन करने वालों की हर मुरादें पूरी होती है,तभी तो हर वर्ष माघ माह में यहां होने वाले भंडारा पूजा में क्षेत्र ही नहीं बिहार के विभिन्न जिलों के साथ ही अन्य प्रांतों से भी श्रद्धालुओं का आस्था उमड़ता है।सोमवार देर शाम से ही लखपुरा काली मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।मंगलवार को होने वाले भंडारा पूजा के मौके पर कई प्रकार के कष्टों से पीड़ित लोग मां काली मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद...