प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। नवरात्र के सातवें दिन शक्तिपीठ मंदिर मां भगवती की आस्था से सराबोर रहे। मां कल्याणी देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. सुशील पाठक व पुजारी श्यामजी पाठक की अगुवाई में मां कल्याणी को 1008 कमल पुष्प अर्पित किए गए तो मां ललिता देवी का शृंगार बहुरंगी फूलों से किया गया। दोनों मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात तक मां के शृंगार का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते रहे। घंटों की गूंज और जय माता दी के जयकारों के बीच नारियल व चुनरी मां भगवती को चढ़ाया जाता रहा। अलोपीबाग स्थित मां अलोपशंकरी देवी मंदिर में मां का पालना छूने की होड़ रविवार को भी दिखाई दी। पालना छूने के बाद मंदिर परिसर में देवी के नौ स्वरूपों को पुष्प अर्पित करने के लिए कतारबद्ध होकर श्रद्धालु दर्शन करते रहे। चौक स्थित मां खेमामाई मंदिर में पु...