प्रयागराज, सितम्बर 30 -- शक्तिपीठ मंदिरों में मंगलवार को मां भगवती का दर्शन करने और नारियल व चुनरी अर्पित करने के लिए भोर से श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। जहां मां ललिता देवी मंदिर में शाम को मुख्य पुजारी शिव मूरत मिश्र ने बहुरंगी फूलों से मां का शृंगार कर उनकी आरती उतारी। वहीं मां कल्याणी देवी मंदिर के परिसर में दिलीप पाठक की ओर से अखंड धूपबत्ती प्रज्ज्वलित की गई। मंदिरों में माता रानी के जयकारों के बीच दिनभर कर्ण छेदन व मुंडन संस्कार के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचते रहे। दोनों मंदिरों में चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी यज्ञ का समापन बुधवार को होगा। अलोपीबाग स्थित मां अलोपशंकर देवी मंदिर के परिसर में आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने परिजनों के साथ सामूहिक रूप से दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। मंदिर में देवी के नौ रूपों पर...