रिषिकेष, फरवरी 17 -- शक्तिनहर में गाजियाबाद के तीन पर्यटकों को बचाने के चक्कर में डूबे कर्नाटक के संन्यासी की तलाश को पुलिस ओर एसडीआरएफ ने अभियान चलाया। सुबह से लेकर शाम तक शक्तिनहर में चले तलाशी अभियान में संन्यासी को कोई सुराग नहीं लगा। अंधेरा होने की वजह से पुलिस को तलाशी अभियान रोकना पड़ा। थानाध्यक्ष रवि सैनी ने बताया कि 21 वर्षीय विनोद, निवासी मैसूर, कर्नाटक एक दिन पहले शक्तिनहर में डूब रहे गाजियाबाद के पर्यटकों को बचाने के लिए उतरा था। इसमें पर्यटक तो बच गए, लेकिन संन्यासी खुद डूब गया। बताया कि मंगलवार को फिर से नहर में तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...