विकासनगर, अप्रैल 4 -- बीते बुधवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर शक्तिनहर में गिर गई थी। जिसके बाद कार में सवार एक मासूम के साथ ही तीन लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन एक महिला कार में फंसी रह गई थी। उसका शव भी एसडीआरएफ ने बरामद कर दिया। अब महिला के परिजनों ने उसकी हत्या की आंशका जताई है। उन्होंने पति और भांजे पर उसकी हत्या कर नदी में फेंकने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विदित है कि बीते बुधवार की रात को ढकरानी निवासी 37 वर्षीय रिहान पुत्र यासीन अपनी पत्नी 35 वर्षीय इरशत और डेढ़ वर्षीय बेटे उमेर के साथ ईद मनाने रिश्तेदारी में जीवनगढ़ गए थे। इसके बाद वह पत्नी, बेटे और भांजे 30 वर्षीय नसीम के सा...