विकासनगर, नवम्बर 24 -- विकासनगर में शक्तिनहर के किनारे उत्तराखंड जल विद्युत निगम की जमीन पर अवैध कब्जों को हटाने की हटाए कार्रवाई दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रही। ढकरानी से नवाबगढ़ और डाकपत्थर तक यूजेवीएनएल ने जेसीबी से लोगों के आशियानों को ध्वस्त किया। हालांकि लोगों ने थोड़ा बहुत विरोध किया, लेकिन अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहा। लोगों ने आशियाने बचाने के लिए अफसरों को हाथ जोड़े, लेकिन उनकी एक न सुनी गई। एक तरफ टूटते घर तो दूसरी तरफ आनन-फानन में लोग अपना-अपना कीमती सामान उठाते नजर आए। हर कोई जनप्रतिनिधियों समेत सरकार को भी कोसता नजर आया। ध्वस्तीकरण अभियान के तहत सोमवार को करीब 60 आशियाने ध्वस्त किए गए। यूजेवीएनएल अधिकारियों के अनुसार अभी तक सौ से डेढ़ सौं कच्चे, पक्के निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि शेष कच्चे, पक्के...