विकासनगर, जून 11 -- सोलर प्लांट के लिए शक्तिनहर किनारे यूजेवीएनएल की ओर चल रहे पेड़ कटान के मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में उन्होंने तत्काल पेड़ कटान के कार्य पर रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि विकासनगर में डाकपत्थर नई यमुना कॉलोनी से लेकर कुल्हाल तक उत्तराखंड जल विद्युत निगम की भूमि है। जिस पर हजारों दुर्लभ प्रजाति के हरे वृक्ष खड़े हैं। जिन्हें वर्तमान में विभाग कटवा रहा है। जिसके चलते जहां एक ओर पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है वहीं उक्त पेड़ों पर निवासरत असंख्या जीवों का जीवन भी संकट में आ गया है। कहा कि भारी मात्रा में पेड़ों के कटान से क्षेत्र की आबोहवा पर गंभीर असर पड़ेगा। ज्ञापन में उन्होंने तत्काल पेड़ कटान की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञाप...