बिजनौर, मई 5 -- बैराज रोड स्थित शक्तिनगर साईं विहार कॉलोनी के सनातन मंदिर में नवनिर्मित खाटू श्याम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निशान यात्रा निकाली गई। इसमें पीले व लाल परिधानों में महिलाएं व पुरुष हाथ में बाबा श्याम का निशान लेकर चल रहे थे। शनिवार को शाम निशान यात्रा से पूर्व पंडित जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ निशान यात्रा प्रारम्भ का अनुष्ठान कराया। बाबा श्याम की प्रतिमा के साथ महिलाओं व पुरुषों ने भक्ति भजन के साथ आवास विकास, शक्तिनगर, अनुपम विहार कॉलोनी की परिक्रमा कर निशान यात्रा निकाली। जो वापस सनातन मंदिर पर आकर सम्पंन हुई। निशान यात्रा का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया। इस दौरान सनातन मंदिर के अध्यक्ष अमित गुर्जर,सचिव अनुपम गर्ग, पूनम कर्णवाल, आभा सोलंकी, रचना गुर्जर, निशा सिंह, शीतल अहलावत, मोहित अहलावत, कपिल गुर्जर, संजय गुर...