लखनऊ, नवम्बर 11 -- शक्तिनगर क्षेत्र में बीते कई दिनों से गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई ने स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। हालात इतने खराब हैं कि यह पानी पीना तो दूर, छूने लायक भी नहीं है। इलाके के करीब 250 परिवार इस समस्या से प्रभावित हैं और हर दिन इसी तरह की परेशानी झेल रहे हैं। सोसाइटी के लोगों ने कई बार जलकल के जूनियर इंजीनियर से शिकायत की, लेकिन न तो जांच हुई और न ही पानी की गुणवत्ता में सुधार आया। शिकायतों के बावजूद जलकल विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इस लापरवाही के चलते लोगों में भारी आक्रोश है। क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि जब-जब पानी नलों में आता है, घरों में बदबू फैल जाती है। लोग मजबूर होकर बाहर से पानी की बोतलें खरीद रहे हैं। -------- निवासियों ने दी चेतावनी : लोगों का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में हा...