गोरखपुर, नवम्बर 9 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। अमृत 2.0 परियोजना के तहत गोड़धोइया नाला का निर्माण दिसंबर तक पूरा करना है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्य की गति तेज करते हुए उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय निर्माण खण्ड गोरखपुर सोमवार को बशारतपुर की शक्तिनगर कॉलोनी पुलिया को तोड़कर पुन: निर्माण कराएगा। निर्माण कार्य तकरीबन डेढ़ माह तक चलेगा। पुलिया तोड़ने से आवागमन बाधित न हो, इसके लिए डायर्वजन भी घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि शक्तिनगर कॉलोनी की पूर्वी दिशा से आने-जाने वाले लोग राधा बाबा मार्ग से होते हुए फातिमा बाईपास रोड तक जा सकेंगे। इसके अलावा शक्तिनगर के पश्चिमी छोर के लोगों को जूनियर चैंपस स्कूल के सामने से राजनगर कॉलोनी होकर फातिमा बाईपास रोड तक जाने की सुविधा रहेगी। अधिशासी अभियं...