नई दिल्ली, फरवरी 22 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई ) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को सेवानिवृत्त के बाद बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रमुख सचिव बनाया गया है। वे आरबीआई गवर्नर के रूप में छह साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद पिछले साल दिसंबर में सेवानिवृत्त हुए थे। शक्तिकांत दास की नियुक्ति के लिए जारी आदेश में प्रमुख सचिव-2 लिखा गया है। पीके मिश्रा 11 सितंबर 2019 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव हैं। दास का जन्म 1957 में ओडिशा में हुआ था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में स्नातक और परास्नातक की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने ब्रिटेन के बर्मिंघम विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की डिग्री भी ली है। शक्तिकांत दास 1980 में भारतीय...