नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- अलीगढ़ में इस बार छठे दिन की आस्था के साथ ही उल्लास और उत्सव का माहौल भी देखने को मिल रहा है। मंदिरों में भक्तिमय भजन-कीर्तन से जहां आध्यात्मिक वातावरण गूंज रहा है, वहीं शाम ढलते ही शहर के विभिन्न हिस्सों में गरबा और डांडिया नाइट्स की रंगारंग झलकियां दिखाई दे रही हैं। अलीगढ़ में नवरात्रि के दौरान इस वर्ष गरबा और डांडिया नाइट्स के आयोजनों की संख्या पहले से कहीं अधिक देखने को मिल रही है। शहर के कई बड़े आयोजन स्थलों से लेकर कॉलोनियों और सामुदायिक भवनों तक हर जगह श्रद्धा और उत्साह का संगम नजर आ रहा है। आयोजक समितियां धार्मिक भावना को आधुनिकता की चमक से जोड़कर भक्ति और मनोरंजन का ऐसा रंग बिखेर रही हैं, जिसमें हर आयु वर्ग की भागीदारी बढ़ रही है। विशेषकर महिलाएं इस बार गरबा आयोजनों की आत्मा बन चुकी हैं। पारंपरिक परिधानों...