हमीरपुर, नवम्बर 2 -- मौदहा, संवाददाता। कम्हरिया गांव के मुईनुद्दीन ने तीन साल पहले मौदहा की रोशनी उर्फ बेबी से लव मैरिज की थी। उसके परिवार के लोग इस शादी के खिलाफ थे, मगर किसी की एक न चली। लेकिन शादी के बाद मुईनुद्दीन का शक्की मिजाज और नशे की लत से परिवार की बर्बादी का कहानी लिखनी शुरू कर दी। तीन साल के अंदर ही लव मैरिज का दर्दनाक खूनी अंत हो गया और दो साल का मासूम मां की मौत और पिता के जेल जाने के बाद से यतीम हो गया। मुईनुद्दीन के पिता फख्रुद्दीन के नाम गांव का कोटा हुआ करता था। 12 साल पूर्व उनकी भी एक दुर्घटना में संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी। जिसके बाद से राशन कोटा भी चला गया। इधर, मुईनुद्दीन नशे का भी लती हो गया। जिसके चलते दंपति के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा-फसाद होने लगा। दूसरी तरफ मुईनुद्दीन अपनी पत्नी के ऊपर शक भी कर...