मेरठ, सितम्बर 17 -- मेडिकल थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को शक था कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध हैं। वह उसके साथ लगातार मारपीट करता था। पत्नी आरोपों से इनकार करती रही लेकिन पति के मन में शक इस कदर हावी हो गया कि उसने पत्नी को कमरे में बंधक बनाकर अपनी मां के साथ मिलकर उसके सिर के बाल काट दिए। महिला के परिजनों को इस अमानवीयता का पता चला तो वह ससुराल पहुंचे और युवती को थाने ले गए। पीड़िता ने आरोपी पति व सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी शहजाद से हुई थी। शादी के बाद से ही शहजाद उसे कभी दहेज के लिए तो कभी नशे के कारण मारता पीटता था। सास भी बेटे का साथ देती थी। वह उनके जुल्म सहती रही। अब पति ने उस पर किसी अन्य युवक से अवैध संबंध का आरोप लगाया। युवती का कहना है कि उसने आरोपों को लेकर कई बार अपनी बात रखी, लेकिन ...