जहानाबाद, जुलाई 4 -- भारी जुर्माना व चेतावनी के साथ चला प्रशासनिक सख्ती का डंडा शकूराबाद, निज संवाददाता। जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी (ए-डीटीओ) करिश्मा सिंह ने शुक्रवार को स्वयं शकुराबाद के सड़क पर उतर पड़ीं। उनके अचानक निरीक्षण से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में सड़क पर रफ्तार थमती सी नजर आई, और सड़क पर अनुशासन की झलक दिखने लगी। निरीक्षण के दौरान तीन पहिया , चार पहिया व दो पहिया वाहनों को निरक्षण किया गया । जांच के दौरान बिना हेलमेट चल रहे बाइक सवारों, ट्रिपल लोडिंग, हेलमेट, वैध कागजात ,लाइसेंस पर विशेष रूप से कार्रवाई की गई। कई वाहन चालकों पर भारी जुर्माना लगाया गया ।शकुराबाद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं और भीषण जाम की समस्या को लेकर आम लोग लगातार परेशान हैं। ...