जहानाबाद, जनवरी 30 -- एसपी ने कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधी बख़्शे नहीं जाएंगे, आप लोग का सहयोग अपेक्षित है सूचना देने वालों का नाम गुप्त रहेगा और पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना के प्रांगण में शुक्रवार को पुलिस पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंवाद में एसपी अपराजित लोहान उपस्थित लोगों से रूबरू हुए तथा उनकी समस्याएं को सुना। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधी बख़्शे नहीं जाएंगे। आप लोग का सहयोग अपेक्षित है। आप लोग सहयोग करें तो हम लोग का भी काम आसान होगा। उन्होंने कहा कि इस जिले में शराब गांजा व सूखा नशा का प्रचलन की जानकारी मुझे मिली है। यह हमारे यूथ को कमजोर कर रहा है। सूखा नशे की लत में आकर कई युवा गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए या तो फिर उनकी मौत भी हुई है। ऐसे में सूखा नशा, गा...