जहानाबाद, जून 10 -- रतनी, निज संवाददाता । आगामी विधानसभा चुनाव में शांति बहाल को लेकर मंगलवार को मजिस्ट्रेट शिल्पी आनंद की उपस्थिति में शकूराबाद थाना में अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रों को भौतिक सत्यापन किया गया। उन्होंने बताया कि सभी अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जाना है। शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारियों का लाइसेंस रद्द कराने की कार्रवाई हो सकती है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह एवं अवर पुलिस निरीक्षक विभा कुमारी व रामचंद्र सिंह उपस्थित रहे। फोटो- 10 जून जेहाना- 16 कैप्शन- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शकुराबाद थाने में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करते पुलिस अधिकारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...