नई दिल्ली, मई 16 -- दिलजीत दोसांझ इस बार MET Gala पहुंचे थे। अब उन्होंने वहां के कुछ इंट्रेस्टिंग फुटेज दिखाए हैं। दिलजीत ने अपने यूट्यूब चैनल पर 13 मिनट का वीडियो शेयर किया है। इसमें वह तैयार होते दिख रहे हैं। अपनी टीम के साथ मिलकर लुक की प्लानिंग कर रहे हैं। दिलजीत ने शकीरा की वॉर्डरोब इमरजेंसी का जिक्र भी किया। बताया कि उनकी वजह से देरी हो गई।पगड़ा बांधने वाला होता है महाराजा दिलजीत ने करीब 13 मिनट का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। इसकी शुरुआत में वह एक इंटरव्यू लेने वाली रिपोर्टर को बताते हैं कि उनकी नजर में महाराज कौन है। वह बोलते हैं, 'मेरी नजर में जो बंदा पगड़ी बांधता है वो महाराजा है।' दिलजीत से पूछा कि वह किस बात के लिए एक्साइटेड हैं, इस पर वह बोले, गलत मत समझिएगा पर मैं इस बात से एक्साइटेड हूं कि सब मुझे देखने वाले हैं।सुपर ...