नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, का.सं। शकरपुर में घर के अंदर चोरी कर रहे दो बदमाशों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों भागने की कोशिश में घायल हो गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सीमापुरी निवासी मोहम्मद रसिल और गाजियाबाद के मोहम्मद फकरुद्दीन के रूप में हुई है। उनके पास से 2500 रुपये नकद और चोरी के औजार बरामद हुए। दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...