नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- अगर आप मीठा खाना पसंद करते हैं लेकिन हेल्थ का भी ध्यान रखना चाहते हैं तो स्वीट पोटैटो ब्राउनी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। शकरकंद से बनी ये ब्राउनी ना सिर्फ बेहद मुलायम और स्वादिष्ट होती है बल्कि पोषण से भरपूर भी होती है। खास बात यह है कि इसे बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती और यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की पसंद बन जाती है। स्वीट पोटैटो (शकरकंद) प्राकृतिक रूप से मीठा, क्रीमी और फाइबर से भरपूर होता है। इससे बनी ब्राउनी में कम चीनी की जरूरत पड़ती है और यह पारंपरिक ब्राउनी की तुलना में ज्यादा पौष्टिक भी रहती है। शकरकंद में मौजूद विटामिन A, विटामिन C और मिनरल्स इम्यूनिटी को भी सपोर्ट करते हैं।स्वीट पोटैटो ब्राउनी बनाने के लिए सामग्री 1 कप उबला व मैश किया हुआ शकरकंद, 1/2 कप ओट्स का आटा (या गेहूं का आटा), 1/4 कप कोक...