बदायूं, फरवरी 18 -- उसहैत थाना क्षेत्र के खेड़ा जलालपुर गांव में शकरकंदी की फसल उखाड़ने से रोकने पर युवक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित किसान मेवाराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 दिसंबर 2024 की शाम को गांव के ही मुन्नालाल व मान सिंह पुत्र तेजपाल उनके खेत से शकरकंदी उखाड़ रहे थे। जब उनके बेटे अजीत ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसे खुली व गुम चोटें आईं। परिजनों ने घायल अजीत को प्राथमिक उपचार दिलाया और फिर 20 दिसंबर को थाने पहुंचकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई करने का ...