अलवर, अगस्त 14 -- राजस्थान के अलवर से पति द्वारा अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या की वजह पत्नी पर अवैध संबंध का शक होना बताया जा रहा है। आरोपी पति ने हत्या के बाद पुलिस को इसकी जानकारी भी दी। पूरा मामला अलवर के बहरोड के नीमराणा का है। पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति को दो दिन की रिमांड पर लिया है। नीमराणा थाना अधिकारी राजेश मीणा ने बताया की 11 अगस्त को फोन के जरिये सूचना मिली थी कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी है। इसके बाद आरोपी को डिटेन कर जांच शुरू की गई है। आरोपी भूपेश शर्मा ने बताया की उसे खुद की पत्नी के चरित्र पर शक था। इस कारण उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। यह भी पढ़ें- दिल्ली एम्स के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां तैनात यह भी पढ़ें- SC को अपना निर्णय वापस लेना ...