लखीसराय, जुलाई 18 -- बड़हिया, ए.सं.। नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 टोला इंद्र निवासी 62 वर्षीय शंभू सिंह का गुरुवार के अहले सुबह निधन हो गया। ज्ञात हो कि पूर्णतया स्वस्थ चल रहे शंभू सिंह को रहे (हर्ट) दिल के शिकायत की स्थिति में पटना के पीएमसीएच में ऑपरेशन के लिए ले जाया गया था। जहां ऑपरेशन होने के बाद वह होश में ही नहीं आए, और उनका निधन हो गया। नगर के संभ्रांत किसान दिलीप सिंह के भाई व मिलनसार प्रवृत्ति के रहे व्यक्ति शंभू सिंह के निधन की खबर शाम होते ही गांव में शोक का माहौल हो गया। उनके सब को बड़हिया स्थित पैतृक आवास पर लाया गया। जहां हर क्षेत्र से शामिल दर्जनों लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए तथा अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। जिसमें जयराज सिंह, उपसभापति गौरव कुमार, जैतपुर उपमुखिया रवि रंजन कुमार, रामजी सिंह, अनिल सिंह, पूर्व मुखिया नवीन सिंह...