उरई, अप्रैल 27 -- उरई। शंभू महाराज इंटर कालेज के छात्र, छात्राओं का भी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में दबदबा कायम रहा। शनिवार को विद्यालय में इंटर के 16और हाईस्कूल के 19 मेधावियों का मिष्ठान खिलाकर व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इनमें इंटर के दिवाकर, अरुण पाल, राधिका, राजीव राज, भारती, आलोक, नीरज के साथ हाईस्कूल के शिवा, दशरथ पाल, आदित्य, आदर्श राजपूत, जीशान, गौरी यादव, शालिनी आदि रहे। प्रबंधक लक्ष्मीकांत दीक्षित, प्रधानाचार्य राकेश कुमार गुप्ता, उप प्रधानाचार्य एसके महान के अलावा शिक्षकों में शिवकांत शर्मा, गोपाल श्रीवास्तव, शिवेंद्र सिंह चौहान, अमित अग्रवाल, सुनील श्रीवास्तव, साक्षी त्रिपाठी, भूपेंद्र पांचाल, महेंद्र शर्मा, शोभा कुशवाहा, वीरेंद्र राठौर, दानवीर आदि ने मेधावियों के साथ खुशी का इजहार किया और शुभकामनाएं देते ...