नई दिल्ली, मई 6 -- किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ एक बार फिर हल्ला बोला है। पंजाब और हरियाणा सीमा पर स्थित शंभू पुलिस स्टेशन के बाहर मंगलवार को प्रदर्शन बुलाया गया। इससे पहले, आज पटियाला में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। शंभु पुलिस स्टेशन की ओर जाने वाली सभी सड़कों को पहले से ही भारी बैरिकेडिंग के साथ बंद कर दिया गया। गाड़ियों को केवल सघन जांच के बाद ही गुजरने की इजाजत दी जा रही है। पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा सहित दूसरे सीनियर पुलिस अधिकारी मैदान में तैनात हैं। यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि कोई भी किसान शंभु पुलिस स्टेशन तक न पहुंच सके। यह भी पढ़ें- गोधरा ट्रेन अग्निकांड के दोषियों को नया झटका, SC ने खारिज की याचिका यह भी पढ़ें- हमले में लश्कर भी था क्या, जब UN में पाकिस्तान से पूछ लिया गया तीखा सवाल प्रदर्शनकारी किसान 19 मार्च को ...