प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के महंत सत्यम गिरि ने सोमवार को अखाड़ा के ही एक पूर्व शिष्य और महिला रसोइया के खिलाफ दारागंज थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि दोनों ने साजिश के तहत महंत सत्यम गिरि को बदनाम करने की कोशिश की। हरिद्वार के कनखल निवासी सत्यम गिरि की तहरीर के अनुसार, संस्था की दारागंज में भी शाखा है। जहां कुम्भ 2019 से महाकुम्भ 2025 तक बलराम भारती देखभाल करता था। शाखा में एक महिला भोजन बनाने का काम करती थी। महिला रसोइया को महाकुम्भ के पहले निकाल दिया गया था लेकिन, बलराम भारती ने बिना सूचना दिए महाकुम्भ के पहले उसे दोबारा काम पर रख लिया। अखाड़े की परंपरा के विपरीत आचरण पर दोनों को महाकुम्भ के बाद निकाल दिया गया। आरोप है कि बलराम भारती और महिला रसोइया ने अखाड़े का फर्जी व...