कौशाम्बी, अप्रैल 8 -- शंभूनाथ इंस्टीट्यूशन में एसबीआई-कार्ड द्वारा ऑन-कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से छात्रों का चयन किया गया। एसबीआई-कार्ड ने पांच छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट में चयन किया। कैंपस प्लेसमेंट में एमबीए से आयुषी मिश्रा, रश्मी शुक्ला, अर्जिता शुक्ला, आकांक्षा मिश्रा और वेदांत मिश्रा का चयन रिलेशनशिप मैनेजर-बीडीएम प्रोफाइल के लिए 3.5 एलपीए के पैकेज पर हुआ। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डा. धीरेन्द्र कुमार व सचिव डॉ कौशल कुमार तिवारी ने चयनित छात्रों को बधाई दी। इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अध्यक्ष डाॅ.धीरेंद्र कुमार ने कहा कि एसबीआई द्वारा छात्रों का चयन इस बात का प्रमाण है कि शंभूनाथ इंस्टीट्यूशन द्वारा दी जा रही शिक्षा और प्रशिक्षण उच्च गुणवत्ता का है। उन्होंने कह...