कौशाम्बी, मई 12 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद उत्थान शंभूनाथ इंस्टीट्यूशन में रविवार को फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जूनियर छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर छात्र-छात्राओं के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स छात्रों को विदाई दी। विदाई कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कॉलेजों से मिस्टर एवं मिस फेयरवेल से नवाजा गया। कार्यक्रम में छात्रों ने जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम में एसआईईटीबी टेक के मिस्टर फेयरवेल शुभम यादव एवं मिस फेयरवेल गौरी गुप्ता को चुना गया। एसआईपी डीफार्म के मिस्टर फेयरवेल सौरभ केसरवानी एवं मिस फेयरवेल साक्षी मिश्रा को चुना गया। एसआईपी बीफार्म के मिस्टर फेयरवेल आशीर्वाद मिश्रा एवं मिस फेयरवेल गरिमा त्रिपाठी को चुना गया। एसआईपी एमफार्म के मिस्टर फेयरवेल नितेश दुबे एवं मिस फेयरवेल ऋषिता श्र...