प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- प्रयागराज। शंभूनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस के कॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर में आयोजित वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव में 15 छात्रों का चयन हुआ। बीबीए से आयशा शमीम, सतीश ओझा व वैष्णवी केसरवानी जबकि एमबीए से अक्षत श्रीवास्तव, अंकितेश चौधरी, शिवम तिवारी, आदर्श द्विवेदी, अखिलेश राय, मोहम्मद अकीव कुरैशी, मोहम्मद आमाश, आदित्य त्रिपाठी, हर्षित केशरी, प्रियांशु त्रिपाठी, शुभम तिवारी, अस्वनी वर्मा का चयन रिलेशनशिप ट्रेनी के पद पर चार लाख तक के सालाना पैकेज पर हुआ है। संस्थान के सचिव कौशल कुमार तिवारी, प्रबंध निदेशक अभिषेक तिवारी, निदेशक डॉ. आरके सिंह व टीपीओ प्रतीक कुमार सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...