बांका, अगस्त 5 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज - खेसर मुख्य पथ पर रामनगर - झखरा डायवर्सन बरसाती पानी में सराबोर हो गया है। डायवर्सन में लबालब पानी से रास्ता का कोई अता-पता नहीं चल रहा है। सोमवार को भी आवागमन बाधित रहा। हालांकि कुछ वाहन चालक ने खतरा मोल लेकर वाहन चलाने का काम किया। बीते तीन दिनों से हो रहे बारिश में आवागमन प्रभावित रहा। विभाग की उदासीनता और संवेदक की लापरवाही से स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोष जताई। नाराज ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक की लापरवाही और विभाग की उदासीनता शिथिलता से आज दर्जनों गांवों का प्रखंड मुख्यालय आना बंद हो गया है। प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। लगातार बारिश में डायवर्सन पानी से लबालब भरा हुआ है। जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है। विभाग और संवेदक के प्रति आक्रोश जताते हु...