बांका, अगस्त 25 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज-खेसर मुख्य पथ पर झखरा रामनगर समीप डायवर्सन में सामान लदे मैजिक वाहन फंस जाने से घंटों देर तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे रविवार की दोपहर बाद दो घंटों तक आवागमन अवरूद्ध हो गया। जिसमें एंबुलेंस भी घंटों देर तक जाम में कराहते रहे। एंबुलेंस पर यदि मरीज की जान को खतरा उत्पन्न हो गया तो कभी भी किसी अनहोनी की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। दर्जनों गांवों के लोगों में आक्रोश है कि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा खेसर से शंभूगंज करीब 15 किलोमीटर की दूरी में बीते वर्ष से काम में लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस कार्य में संवेदक की लापरवाही सामने नजर आ रही है। कर्मियों की मनमानी रवैया से कछुए की गति से काम चल रहा है। जिससे राहगीरों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रहा है। उक्त...