बांका, जुलाई 3 -- शंभूगंज (बांका),एक संवाददाता। शंभूगंज-खेसर मुख्य पथ पर झखरा पंचायत गांव समीप बना हुआ डायवर्सन कीचड़मय हो गई है। कीचड़ में फंसकर वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। जिसमें दो चक्के वाले वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। फिसलन भरी मिट्टी में लोग फिसलकर गिरने को मजबूर हो रहे हैं। सड़क निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। निर्माण कार्य में लगे कर्मी एवं संवेदक के कर्मियों द्वारा जगह-जगह पुलिया बनाया गया है। जिसमें आवागमन बाधित नहीं हो इसके लिए डायवर्सन बनाया गया है। इन दिनों राहगीरों के लिए काफी परेशानी का शबाब बन गया है। वर्षा के कारण डायवर्सन कीचड़ से सन गया है। जिसमें वाहन बरसात के मौसम में डायवर्सन खतरा बन गया है। जिसमें चालक फंसकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। स्थानीय धीरेंद्र प्रसाद यादव, मनोजानंद ठाकुर, विश्वंभर झा, श्...