बांका, सितम्बर 28 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायतों के विभिन्न जगहों पर यूरिया की कालाबाजारी बढ़ गई है। जिसमें शंभूगंंज बाजार के अलावा मिर्जापुर, कसबा, भलूआ, करहरिया सहित अन्य जगहों पर 266 की यूरिया खाद खुलेआम 350 से 400 रूपए प्रति बोरी बिक रही है। जिससे किसानों की आर्थिक रीढ़ कमजोर साबित हो रही है। खासकर सीमांत किसानों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है। इसको ले किसान चिंतित हैं। वहीं अधिकारी मौन व्रत धारण किए हुए हैं। धान फसलों में अंतिम सिंचाई के बाद यूरिया खाद की आवश्यकता बढ़ गई है। जिसका फायदा खाद दुकानदारों द्वारा जमकर उठाया जा रहा है।‌ जबकि दुकानदार कुछ ग्राहकों को यूरिया खाद की किल्लत बोलकर घुमाने व टहलाने का काम किया जा रहा है। दूसरी तरफ किसानों की विवशता है कि बाजार से अधिक कीमत पर यूरिया खरीद खरी...